संजीव जाट बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थानाअंर्गत बदरवास नगर के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले एक युवक को शुक्रवार की अलसुबह बदरवास अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को लेकर पत्नी जब घर पहुंची और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी मृतक के भाई वहां आ गए और मौत पर संदेह जताते हुए शव को बदरवास थाने पहुंचा दिया। साथ ही मृतक की पत्नी पर संदेह जाहिर करते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव का डॉक्टरों के पैनल से पीएम करवाया।
बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुरा निवासी कल्ला उम्र 30 साल पुत्र सरदार लोधी, हाल निवास जैन कॉलोनी वार्ड-5 बदरवास, को उसकी पत्नी रचना लोधी अलसुबह 4 बजे बदरवास अस्पताल लेकर पहुंची। चूंकि कल्ला को मृत हालत में ही अस्पताल ले जाया गया था, इसलिए डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कल्ला की पत्नी अपने पति के शव का पीएम कराने को तैयार नहीं हुई तथा सामान्य मौत बताकर शव को घर ले गई। चूंकि उस समय तक मृतक की केवल पत्नी ही थी, इसलिए पुलिस ने उसकी बात मानकर पीएम न करवाते हुए शव को घर ले जाने दिया।
भाई आए और शव को उठाकर ले गए थाने, कराया पोस्टमार्टम
मृतक कल्ला लोधी का एक भाई म्याना तो दूसरा कोटा में काम करते हैं। कल्ला की मौत की सूचना मिलते ही वे बदरवास के लिए निकल आए। दोपहर 1 बजे जब यह दोनों भाई बसंतपुरा घर पहुंचे तो वहां पर अंतिम संस्कार तैयारी चल रही थी। भाइयों ने शव को वापस लोडिंग में रखवाया तथा पीएम कराए जाने के लिए उसे लेकर की बदरवास थाने पहुंचे। मृतक के भाई कृपाल लोधी की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पीएम करवाया तथा मर्ग भी दर्ज किया गया। मृतक के भाई व परिजन ने कल्ला की पत्नी पर संदेह व्यक्त करते हुए इस मौत को साजिश बताया
हमें अपने भाई की पत्नी पर संदेह है। मैं कोटा रहता हूं, जैसे ही मुझे छोटे भाई कल्ला की मृत्यु की खबर लगी तो मैं तत्काल आ गया। मामला संदिग्ध लगा तो हम अंतिम संस्कार से पहले शव पीएम के लिए बदरवास थाने ले आए। हमें अपने भाई की पत्नी पर संदेह है। कृपान लोधी, मृतक का बड़ा भाई
सीने मे उठा था दर्द
मृतक कल्ला लोधी की पत्नी रचना ने कहा कि शुक्रवार सुबह चार बजे मेरे पति के सोने में दर्द हुआ था। उसके बाद हम तत्काल उन्हें लेकर बदरवास अस्पताल आए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रचना लोधी कल्ला की पत्नी
पीएम रिपोर्ट व कॉल डिटेल निकलवा रहे
मामला संज्ञान में आने के बाद हमने मर्ग कायम कर लिया है,डॉक्टरों के पैनल से मृतक कल्ला लोधी का पीएम कराया है। पीएम रिपोर्ट एवं कॉल डिटेल आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
रवि चौहान,थाना प्रभारी बदरवास