पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले चंदेरी रोड पर बीती रात शराब पीकर बाइक चला रहे एक बाइक सवार सड़क को छोड खेतो में घुस गया जिससे उसकी बाइक खेतों में लगी तार फेंसिंग में उलझ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वही बाइक के पीछे एक घायल हो गया है। घायल का इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हनुमानखेड़ा के रहने वाला प्रमल लोधी अपने चाचा चंदन लोधी के साथ बाइक पर सवार होकर बामौर की निकला था। इस बीच दोनों ने शराब पी ली थी। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। ये हादसा हुआ।
इस घटना में चंदन लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल प्रमल लोधी को पहले पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र बाद में रात में ही लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।