शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के कस्टम गेट के पास रहने वाला एक परिवार मुंबई गया था। इधर चोरों ने उनके सूने मकान से अज्ञात चोर 60 हजार रुपए नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। मुंबई से वापस आने के बाद मकान मालिक कोप चोरी का पता लगा। लाखों की चोरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कस्टम गेट के रहने वाले महिम शर्मा ने बताया कि वह कुछ रोज पूर्व अपने परिवार के साथ किसी काम से घर में ताला लगाकर मुंबई गया था। इसके बाद उसके पास उसकी पड़ोसी सुषमा शर्मा का फोन घर में चोरी होने की सूचना थी। बीते रोज वापस आने के बाद देखा तो उसके घर की शटर में लगा ताला नहीं था और वह अंदर से अटका हुआ है। साथ ही छत वाला गेट भी खुला है।
घर के कमरों में पूरा सामान बिखरा पड़ा था और कमरे की अलमारी में से एक सोने का मंगलसूत्र, दो चूड़ी, सोने के दो जोड़ी टोक्स, चांदी के सिक्के, 60 हजार रुपए नकद व अन्य सामान मिलाकर करीब 2 लाख रुपए का माल गायब मिला। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर से मौका मुआयना कर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया है।