SHIVPURI की सृष्टि ने भुजरिया तालाब का नया डिजाइन बनाया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के बीच स्थित भुजरिया तालाब की जलकुंभी साफ होने के बाद अब तालाब में पानी नजर आने के साथ ही उसकी पार भी बनाई जा रही है। सात दिन के लिए अपने घर शिवपुरी आई मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल से पांच वर्षीय बीआर्क का कोर्स करने के बाद हैदराबाद की स्पेस मेट्रिक्स कंपनी में जॉब करने वाली सृष्टि अग्रवाल ने इस तालाब का आकर्षक डिजाइन तैयार किया है।

शिवपुरी की बेटी सृष्टि अग्रवाल अपनी इंटर्नशिप के दौरान अपनी सहेलियों के साथ घूमने जाने वाली थीं, लेकिन उन्होंने उसे भुजरिया तालाब की डिजाइन बनाने के लिए घर बुलाया। आर्किटेक्ट सृष्टि ने भुजरिया तालाब को पहले चारों तरफ से देखा और फिर उसे एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट के रूप में डिजाइन किया है।

सृष्टि ने जो स्वरूप भुजरिया तालाब का दिया है, उससे शिवपुरी को एक अलग पहचान मिलेगी। चूंकि कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने भी तालाब को चौपाटी का स्वरूप देने का प्लान बनाया है, लेकिन वे अभी बाहर हैं, इसलिए उन्होंने सृष्टि को अपनी डिजाइन पेन ड्राइव में देने के लिए कहा है।