SHIVPURI NEWS - ऑनलाइन वॉच मंगाना पड़ा महंगा, रिटर्न किया तो बैंक खाते से उड़ गए 50 हजार, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां युवक ने बताया कि मेरे बेटे दवारा सिटी मॉल से ऑनलाइन घड़ी ऑर्डर की थी जिसमें घडी पसंद नहीं आने के कारण ऑर्डर कैंसिल कर दिया जिसके बाद खाते से पहले 2 रूपये कटे उसके एक दिन बाद 50,000 रुपये कट गये।

जानकारी के अनुसार तरुण जाटव पुत्र अतर सिंह जाटव निवासी झांसी तिराहा कृष्ण पुरम कॉलोनी के रहने वाले हैं अतर सिंह का कहना है कि मेरे बेटे तरुण जाटव ने सिटी मॉल से घड़ी ऑनलाईन ऑर्डर की थी जिसमें घडी पसंद नहीं आने के कारण उसने ऑर्डर कैंसिल किया जिसमें मेरे खाते से पहले 2 रूपये कटे उसके एक दिन बाद 01 जून 2024 को सुबह 10 बज कर 30 मिनट पर 50,000 रुपये कट गये, जो कि पता करने पर किसी विवेक पॉट्री र्फाम में जमा किये गये है जिसका रेफरेंस नं 415310450358 है।

उसके बाद मैने बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक शिवपुरी में जाकर जानकारी दी तो बैंक वालो कहा कि तुम्हारे साथ फ्रॉड हुआ है जिसके बाद मुझे 02 जून 2024 को शाम 5 बजकर 49 मिनट पर मुझे 9508894038 नं से  कॉल आई जिस पर ट्रूकॉलर पर रवि पटेल कोरियर सर्विस लिखा हुआ था जब मैंने 7354208254 पर फोन उठाया तो कहा तुम्हारे बैंक से 50.000 कटे है जब मैंने हां कहा तो हमने कहा हाँ तो उसने बोला मैं चेक करके देखता हूँ उसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दी हमने वॉट्सऐप पर कई बार मैसेज किये लेकिन उसने मैसेज पड़े लेकिन रिप्लाई नहीं किया जब मैंने 04 जून 2024 को मोबाईल नं 9508894038 पर काॅल कि तो ट्रूकॉलर के नाम रवि पटेल दवारा स्वीकार किया गया कि तुमहारे पैसे मिल गये और मैं आपको पुन वापिस कर दूंगा जिसके बाद फोन बंद कर लिया गया।