शिवपुरी। शिवपुरी शहर के राजेश्वरी मंदिर के सामने फूल बेचने वाले एक युवक की मौत हो गई। युवक की लाश मंदिर के सामने आज सुबह मिली है। सुबह जब लोग मंदिर पर दर्शन करने के लिए आए तो यह लाश दिखी। इस लाश के विषय में तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया,डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले रामखेडी गांव के राजेश जाटव उम्र 30 साल के रूप में हुई। मृतक राजेश के चाचा अंगद जाटव ने बताया कि उसका भतीजा राजेश जाटव उम्र 30 वर्ष राजेश्वरी मंदिर के सामने फूल बेचने का काम करता था। शुक्रवार सुबह गांव के चौकीदार ने उसे सूचना दी कि तुम्हारा भाई राजेश मंदिर के सामने मृत अवस्था में मिला है। जिसके बाद वह शिवपुरी अस्पताल पहुंचे।
अंगद जाटव ने बताया कि गांव के दबंगों ने उसके भतीजे राजेश जाटव की जमीन हड़प ली थी। जिस कारण से राजेश डिप्रेशन में चला गया और नशा करने लगा था। डिप्रेशन और नशे के कारण ही उसकी मौत हुई होगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।