SHIVPURI NEWS - बालिका ने खाया जहर-गुजरात जाने से रोका था, बदरवास में सवा महीने में जहर से 5 लोग मरे

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले बदरवास विकासखंड में लगातार युवा पीढ़ी के जहर खाने के कारण मौतों के मामले बढ़ रहे है,बदरवास थाना सीमा में आने वाले रामपुरी गांव में जहर खाने से एक नाबालिग की मौत हो गई। रामपुरी गांव में 6 दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है।  रामपुरी पंचायत के ग्राम गुढ़ाल डांग निवासी संतोष पुत्र चम्पालाल भील उम्र 20 वर्ष ने कुछ दिन पूर्व  प्रेम प्रसंग के चलते 19 जहर खाया था जिसने उपचार के दौरान जिला अस्पताल शिवपुरी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।

दूसरा मामला रामपुरी ग्राम पंचायत के रामपुरी का है ममता पुत्री जबरा भील उम्र 16 को मजदूरी करने गुजरात जाने से रोका तो 16 वर्षीय ममता ने जहर खा लिया जैसे ही हालत बिगड़ने की सूचना परिजनों को लगी तो वह उपचार हेतु बदरवास अस्पताल ले जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है,जहां उसका इलाज जारी है।

ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के बढ़ रहे है मामले

  • बदरवास विकास के अंतर्गत अंतर्गत आने वाले मामले
  • थाना बदरवास वर्ष 2023 में 9 लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दी
  • 2024 में माह अप्रैल में 2 माह मई में तीन लोगो ने जहर खाकर अपनी जान दी
  • थाना इंदार वर्ष 2023 और 24 में जहर खाने से कोई मृत्यु नहीं हुई
  • थाना रन्नौद वर्ष 2023 में 4 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी
  • वर्ष 2024 के जनवरी और अप्रैल माह में दो लोगो ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी

ग्रामीण से करेंगे संवाद देगे समझाइश

ग्रामीणों से ग्रामीण क्षेत्र में जाकर चौपाल लगाएंगे एवं खासकर जो युवा पीढ़ी है उनसे चर्चा करेंगे एवं उन्हें इस प्रकार की कदम उठाने की दुष्परिणाम भी बात कर उन्हें समझाइए जिससे इस प्रकार की पुणे कोई घटना ना हो
विजय यादव,एसडीओपी कोलारस

एक्सपर्ट व्यू

विगत कुछ वर्षों से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की मामले की संख्या में ग्राफ हुआ है इसका जो कारण प्रवक्ता सामने आया है माता-पिता का परिवार के साथ संवाद ना होना उन पर किसी भी कार्य का दबाव डालना यह प्रवक्ता का कारण है अधिकतर दबाव यह मानसिक रूप से तनाव में डिस्क्रिप्शन में जाने के बाद इस तरह का कदम उठाते हैं इसी बीच अगर परिवार के लोगों का संवाद अगर सटा टी बना रहेगा तो इस प्रकार की घटनाएं नई होगी. पी पी मुद्गल रिटायर्ड डीएसपी