SHIVPURI NEWS - 22 जगह हुई चिन्हित-यहां रुक सकेंगे मतदान दल, यहां से होगी सामग्री वितरण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 7 मई को मतदान होना है। एक दिन पहले मतदान दलों को शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान दलों को सुबह पीजी कॉलेज पहुंचना होगा। मतदान दल में शामिल मतदान कर्मी रविवार की शाम को भी शिवपुरी पहुंच सकते हैं ताकि वह सुबह समय पर सामग्री लेने पहुंच सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मतदान दलों की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है और लगभग 2000 से अधिक मतदान कर्मियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है।

रविवार 5 मई को मतदान दलों को रोकने के लिए शिवपुरी शहर के 22 स्थलों को चिह्नित किया गया है। इन स्थलों पर पहुंचकर निर्वाचन में नियुक्त कर्मचारी विश्राम कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र पिछोर से आने वाले मतदान दल के महिला कर्मचारी नेताजी सुभाष चन्द्र छात्रावास (बालक) माधव चौक शिवपुरी, विधानसभा क्षेत्र पोहरी से आने वाले मतदान दल के महिला कर्मचारियों के लिए नेताजी सुभाषचन्द्र छात्रावास (बालिका) माधव चौक शिवपुरी एवं विधानसभा क्षेत्र करैरा से आने वाले मतदान दल के महिला कर्मचारी शासकीय हाई स्कूल फिजिकल शिवपुरी में ठहर सकते हैं।
 
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र करैरा से आने वाले मतदान दल के पुरुष कर्मचारियों के लिए आई.टी.आई शिवपुरी, शास.अनु. जाति बालक छात्रा. द्वितीय विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी, शासकीय अनु. जाति कन्या छात्रा. प्रथम सोन चिरैया होटल के पास शिवपुरी, वन विद्यालय प्रशिक्षण छात्रावास शिवपुरी, विधानसभा क्षेत्र पोहरी से आने वाले मतदान दल के पुरुष कर्मचारियों के लिए जिला प्रशिक्षण केन्द्र (बी.टी.आई) शिवपुर, सी.एम. राईज मेडिकल कॉलेज शिवपुरी, माध्यमिक विद्यालय कमलागंज शिवपुरी, रैन बसेरा पोहरी बस स्टैंड शिवपुरी, विधानसभा क्षेत्र कोलारस से आने वाले मतदान दल के पुरुष कर्मचारियों के लिए शासकीय उ.मा. वि. आदर्श नगर शिवपुरी, उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी, शासकीय उ.मा. वि. क्रमांक 2 शिवपुरी, शासकीय कन्या उ.मा.वि. कोर्ट रोड़ शिवपुरी, रैन बसेरा प्रायवेट बस स्टेण्ड शिवपुरी, सीडब्ल्यूएसएन शिवपुरी, विधानसभा क्षेत्र पिछोर से आने वाले मतदान दल के पुरूष कर्मचारियों के लिए शास. अनु. जा छात्रावास एटीएम के पास कमलागंज शिवपुरी, शा. अनु. जाति, (सीनियर) कन्या छात्रावास शांति नगर शिवपुरी, शा.अनु.जाति (सीनियर) बालक छात्रावास ठकुरपुरा शिवपुरी, शा.अनु.जाति (सीनियर) कन्या छात्रावास पुरानी शिवपुरी, शा.अनु.जाति (सीनियर) बालक छात्रावास स्टेडियम के पास पुरानी शिवपुरी में ठहर सकते हैं।