बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गांव रैंजा घाट में निवास करने वाले एक 25 साल के युवक ने जहर गटक कर सुसाइड करने का प्रयास किया है। युवक ने जब जहर गटका तो उसकी तबीयत खराब होने लगी परिजनों उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है,युवक के पिता ने बताया कि उसने अफेयर के चलते जहर खाया है जिस महिला से वह बात करता था उसके ससुर ने बलात्कार लगवाने की धमकी दी थी।
बदरवास थाना क्षेत्र के रेंजा घाट गांव के रहने वाले भैयापाल यादव ने बताया कि उसके बड़े बेटे की रामा यादव के साले की पत्नी से उसके छोटे बेटे वीरपाल यादव की बात फोन पर होती रहती थी। दोनों के बीच सामान्य बात को बड़े बेटे के ससुर-साले ने दिमाग में गलत सोच बैठा ली थी।
इसके बाद बेटे के ससुर-साले ने छोटे बेटे को बलात्कार झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इसी बात से घबराकर वीरपाल ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।