SHIVPURI NEWS - बदरवास के 129 गांव और 2 लाख लोगों के लिए सिर्फ एक राष्ट्रीय बैंक

Bhopal Samachar

संजीव जाट @ बदरवास। वर्तमान समय में समाज के हर छोटे बडे व्यापारी सरकारी कर्मचारी को बैंकिंग की आवश्यकता होती है। सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में आता है,व्यापारी को व्यापार चलाने के लिए खरीदे हुए सामान का पैसा बाहरी व्यापारियों को ट्रांसफर करने के लिए और सरकारी संस्थाओं को बैंकिंग की आवश्यकता होती है। बदरवास क्षेत्र में केवल एक राष्ट्रीय बैंक है इस कारण इस बैंक में अधिक लोड रहता है आमजन के काम समय पर पूरे नहीं होने के कारण परेशानी होती है।एक ही सरकारी बैंक होने के कारण किसानों को परेशानी होती है।

जिले का सबसे बड़ा व्यापरिक केंद्र बदरवास में राष्टीयकृत बैंक की एक ही शाखा है  बददवास विकास खण्ड मुख्यालय पर यहां सभी विभगो के कार्यालय है इस कारण से एक राष्टीयकृत शाखा होने से शासन की योजनाओं का लाभ लेने में भी आम नागरिको को परेशानियों का सामना करना पड़ता है बदरवास नगर में एक मात्र भारतीय स्टेट बैंक की राष्टीयकृत शाखा है।  जबकि बदरवास की कृषि उपज मंडी प्रदेश में खासा स्थान रखती है  यहां प्रत्येक दिन करोड़ो रूपये का लेनदेन होता है इसकी पूर्ति ना होने से कई व्यापारी बदरवास से अब गुना मंडी में व्यापार करने पहुच गए है। बदरवास में राष्टीयकृत शाखा खोलने के लिए व्यापारी आम नागरिक लगातार मांग करते रहे है लेकिन आजतक किसी ने कोई अमल नही किया है

व्यापारी कर गए पलायन

बदरवास नगर में राष्टीयकृत शाखा ना होने के कारण आधा सैकड़ा फर्मो के व्यापारी गुना ओर अशोकनगर की कृषि उपज मंडी में व्यापार करते है अगर यही हाल रहा तो बदरवास का व्यापारिक क्षेत्र मात्र चंद लोगो तक सीमित जाएगा क्योकि अगर यहां से व्यापारियो का पलायन नही रुका तो बदरवास क्षेत्र का आर्थिक विकास रूक सकता है।

शासन की योजना का नही मिलता लाभ

सरकार के आदेश के तहत जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता होना जरूरी ही इसके चलते केंद्र एव प्रदेश सरकार द्धारा मिलने बाली योजना का लाभ आम नागरिकों को नही मिल पाता है क्योंकि बैंक प्रबंधन लक्ष्य पूरा हो गया रटा रटाया जबाब देकर आमं नगरिको को भगा दिया जाता है।  

जिले के अन्य विकास खण्डों पर छह राष्टीयकृत शाखाए

अगर जिले के करैरा कोलारस पोहरी बैराड़ नरवर को देखा जाए  यहां पांच या छह राष्टीयकृत बैंकों की शाखाए है लेकिन बदरवास मुख्यालय पर मात्र एक राष्टीयकृत शाखा है। जबकि राजनैतिक दृष्टि से देखा जाए तो कांग्रेस और भाजपा की राजनैतिक सुई बदरवास मुख्यालय में अहम भूमिका रहती है

फैक्ट फाइल
  • बदरवास आबादी - 25000
  • विकास खण्ड की आबादी - 1,90000
  • विकास खण्ड के गांव - 129
  • जनपद के वार्ड - 25
  • नगर परिषद के बार्ड - 15
  • जिला पंचायत के वार्ड - 3

शासकीय संस्थाए
  • बदरवास,इंदार और रन्नौद के थाना
  • कृषि उपज मंडी
  • बदरवास खतोरा रन्नौद
  • नगर परिषद
  • बदरवास ओर रन्नौद
  • तहसील
  • बदरवास एंव रन्नौद