शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से आ रही है जहां एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे पति की मृत्यु के बाद मेरे ससुराली मुझे जायदाद से बेदखल करना चाहते हैं,और ना ही अभी मुझे घर में रख रहे हैं। 2 बच्चों को लेकर कहां जाऊं, मैं थाने गई तो वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार अमोला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोला की रहने वाली संगीता लोधी उम्र 28 वर्ष ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु आज से डेढ़ साल पहले इन्फेक्शन और पथरी के चलते हो गई थी,उसी बीच में बहुत अकेली पड़ गई। और मेरे दो बच्चे भी हैं मानवी उम्र 9 साल जानवी उम्र 5 साल यहां तक के मेरे ससुराल वालों ने भी मुझे सहारा देने से मना कर दिया।
मेरे सास ससुर और जेठ ने मुझे अपने घर से निकाल दिया। और अब जमीन जायदाद से भी बेदखल करना चाहते हैं। मैंने इसकी शिकायत अमोला थाने पर की थी। लेकिन वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई,इसी कारण आज में एसपी साहब से न्याय की गुहार लगाकर आई कि यहां मुझे न्याय मिलेगा।