शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र से मिल रही हैं जहां फोरलेन हाईवे पर एक आयशर मिनी ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप लोडिंग वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडिंग वाहन टक्कर के बाद बीच डिवाइडर पर चढ़ गई।
बताया जा रहा हैं कि पिकअप लोडिंग वाहन में दंपती सवार हो रहे थे तभी यह घटना घटित हुई। इस घटना में पति-पत्नी घायल हुए हैं। जिनकी शिकायत पर सुरवाया थाना पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सुरवाया के रहने वाले मंगू आदिवासी ने बताया कि मैं अपनी पत्नी सीता आदिवासी के साथ अपने ससुराल रामपुरा जाने के लिए सुरवाया गांव में लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। इसी दौरान शिवपुरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार आयशर मिनी ट्रक (MP13 GA 5855) ने पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी।
इस टक्कर के बाद में और मेरी पत्नी दूर जा गिरे थे टक्कर के बाद पिकअप वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया था। इस घटना में उसकी पत्नी सीता का पैर फ्रैक्चर हुआ है। सुरवाया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।