SHIVPURI NEWS - बिना रॉयल्टी रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, दिन दहाड़े ही दौड़ रहे ट्रैक्टर: जिम्मेदार चुप

Bhopal Samachar
अतुल जैन @ खनियांधाना। नगर में खुले आम रेत का अवैध कारोबार बिना रॉयल्टी के हो रहा है और ये भी प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा है। नगर में बिना रॉयल्टी के बजरी के ट्रैक्टर दिन दहाड़े वन विभाग ,थाने और तहसील कार्यालय के सामने से निकाले जाते है और नगर में सप्लाई की जाती हैं मगर प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं रहती है।

नगर में अवैध तरीके से डाली जा रही रेत की सप्लाई की जा रही है,बताया जा रहा है कि बुधनी नदी और आसपास के वन विभाग की भूमि में बने नालों से निकाल कर लाई जाती है जिसे नगर में लाकर बेचा जाता है नगर के आसपास किसी भी नदी नाले की कोई भी रॉयल्टी का ठेका सरकार के द्वारा नहीं किया गया है ।

अवैध उत्खनन प्रशासन की मौन स्वीकृति और मिलीभगत से सालो से चालू है। इन रेत माफियाओं ने नदी,नालों को छलनी कर दिया है। नगर में प्रतिदिन 30 से 40 ट्रॉली रेत बिना रॉयल्टी के नगर में डाली जा इसके बावजूद प्रशासन की उसकी जानकारी न होना उनकी मिलीभगत को उजागर करता है।

इनका कहना है
अभी हम लोगो निर्वाचन में व्यस्त थे यदि ऐसा कुछ चल रहा है तो में आज ही दिखवाता हु।
कैलाश चंद्र मालवीय तहसीलदार