SHIVPURI NEWS - रेडिएन्ट में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,DCA की टीम रही विजेता

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रेडिएन्ट में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कम्प्यूटर एवं तकनीकी शिक्षा से जुडे विद्यार्थियों ने भाग लिया विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे बैंक,एसएससी,रेलवे,व्यापम आदि परीक्षाओं में कम्प्यूटर शिक्षा से आधारित प्रश्न पूछे जाते है इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिष्ठित रेडिएंट कॉलेज एवं आई.टी.आई प्रति वर्ष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करता है।

इस वर्ष भी आज रेडिएन्ट ग्रुप द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने भागीदारी दी। आरम्भ में रेडिएन्ट ग्रुप के संचालक श्री शाहिद खान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को नियमों से अवगत कराया। आपने कहा रेडिएन्ट अपने छात्रों को आत्मनिर्भर एवं तकनीकी ज्ञान से संपन्न बनाने में अपना योगदान करता है।

संस्था कॉर्डिनेटर अखलाक खान ने कहा विद्यार्थी अच्छी किताबों का अध्ययन करके अपनी राय कायम करें एवं समय-समय पर डीवेड,निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर विचारों का आदान-प्रदान करना चाहिए। जिससे अपना आत्मविश्वास बढ सके।

इस प्रतियोगिता में तकनीकी शिक्षा से जुड़े ग्रुपों में इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम विजेता रही जिसमें सोनू रावत, अंकेश रावत, लोकपाल जाटव, जितेन्द्र राठौर,सपनेश शर्मा शामिल रहे। एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता में डीसीए प्रथम सेमेस्टर की टीम विजेता रही जिसमें संतोष लोधी,शहाना खान,दीप्ति शर्मा, विशाखा कुशवाह शामिल थी।

तकनीकी टीम का संचालन शीलू कोली एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता का संचालन शेखर कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया एवं इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। आभार रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालन शाहिद खान ने व्यक्त किया एवं विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी।