SHIVPURI NEWS- कोलारस थाने पहुंची सेसई की अपहृत नाबालिग, घर जाने को तैयार नही-वन स्टॉप सेंटर भेजा

Bhopal Samachar
कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव से 8 जुलाई से लापता एक 17 साल की किशोरी सोमवार को कोलारस थाने पहुंची। पुलिस ने बात की तो उसने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया। पुलिस ने किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।

गांव में बनी थी तनाव की स्थिति

सेसई सड़क गांव में 17 साल 4 महीने की रहने वाली किशोरी 8 जुलाई को गांव के ही एक युवक के साथ चली गई थी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई थी। मामले में कोलारस पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था।

पुलिस उसे तलाश रही थी, इसी बीच सोमवार को किशोरी खुद ही थाने पहुंची और लड़के के साथ रहने की बात कही। पुलिस ने किशोरी के परिजन भी थाने बुलाया। हालांकि किशोरी परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई।

पुलिस ने नाबालिग को न्यायालय में पेश कर उसके बयान दर्ज कराए। इसके बाद वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। बाल कल्याण समिति के द्वारा नाबालिग की काउंसलिंग की जाएगी, इसके बाद आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी।