SHIVPURI NEWS- एसपी अफिस पहुंची विवाहिता, कहा भाईयो ने लडका ने देख लिया है शादी की परमिशन दे

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी के एसपी आफिस से मिल रही है कि एसपी आफिस में एक विवाहिता ने एसपी शिवपुरी को एक शिकायती और एक गुहार भरा आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के अनुसार उसका पति पिछले 2 साल से गायब है तलाशे नहीं मिल रहा है,इस कारण उसके भाइयो ने उसके लिए लड़का तलाश कर लिया है,इसलिए उसे शादी की परमिशन दी जाए।

शिवपुरी शहर के मनियर कॉलोनी की रहने वाली ज्योति शर्मा एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचीं हुई थी। महिला ने बताया कि वह ललितपुर की रहने वाली थी वर्ष 2015 में उसने झिरी गांव के रहने वाले सतीश भार्गव के साथ प्रेम विवाह किया था। 1 साल तक वह अपनी ससुराल झिरी गांव में रही थी।

इसके बाद मेरा पति मुझे लेकर शिवपुरी शहर में आ गया और मनियर कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहने लगा। मेरा पति सट्टे और नशे का शौकीन हो चुका था। 2 साल पहले मेरा पति घर से लापता हो गया। प्रेम विवाह करने के कारण मेरे पति सतीश भार्गव के परिवार वालों ने भी मेरा सहयोग नहीं किया।

2 साल गुजर जाने के बाद भी मेरे पति का कोई सुराग नहीं लगा है ना कि वह मुझसे मिलने आया है। इससे मुझे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी मेरा पति अपनी हरकतों के कारण घर से लापता हो जाया करता था।

भाइयों ने देख लिया दूसरा लड़का

ज्योति शर्मा का कहना है कि अकेले जीवन नहीं दिया जा सकता। इसके लिए मेरे भाइयों ने मेरे ही समाज का एक लड़का शादी के लिए देखा है। परिवार की इच्छा अनुसार मुझे उस लड़के से शादी भी करनी है लेकिन मेरे पहले पति का कोई भी सुराग नहीं लग सका। इसी के चलते मैं आज अपने पति की गुमशुदगी की सूचना सहित शादी करने की परमिशन लेने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं हूं और अपनी शिकायत और फरियाद दर्ज कराई है।