SHIVPURI NEWS- स्कूल चले अभियान कार्यक्रम में अध्यक्ष के सामने ही उलझ गए हेड मास्टर और स्टाफ-पढ़िए खबर

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर सीएम राइज स्कूल खनियाधाना में स्कूल चले हम अभियान में पहुंचे जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष अमित पडेरिया ने मध्याह्न भोजन का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की थाली में सब्जी-रोटी तथा माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की थाली में खीर-पूड़ी परोसी गई। खाने के मेन्यू में भिन्नता देख पहले तो अध्यक्ष बिगड़े और फिर सवाल-जवाब के लिए स्वल्पाहार की टेबल पर पहुंच गए। यहां प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर के अनुपस्थित होने की जानकारी मिली तो उन्होंने बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी से अनुपस्थिति लगाने को कहा। इसी बीच अनुपस्थित हेडमास्टर भी वहां आ गए।

फिर शुरू हुआ शिक्षकों के बीच मुंह वाद

प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने विद्यालय प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों पर भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए पोल खोलना शुरू कर दी। यह सुनकर शिक्षकों ने भी हेडमास्टर पर शराब पीकर विद्यालय में आने सहित कई अन्य आरोप भी लगाए। थोड़ी देर तक तमाशबीन बैठे अध्यक्ष पड़ेरिया एक्शन मूड में दिखाई दिए। बाद में वो समूह संचालिका की गलती सहित पूरे मामले पर पर्दादारी करते नजर आए, तथा बीईओ को इशारे में कुछ समझा कर चलते बने।

महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरा स्टाफ अध्यक्ष से यह कहता रहा कि इन हेडमास्टर का परीक्षण करा लो, यह अभी भी शराब पिए हुए हैं और विद्यालय आ गए। जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष अमित पड़ेरिया ने बताया कि शिक्षकों के बीच जो कुछ हुआ, वो बहुत गलत था। हमने बीईओ को निर्देश दिए हैं, कि उन्होंने आपस में जो भी एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जाकर संबंधित को नोटिस जारी करें।