शिवपुरी में बड़ी संख्या में पटवारियों के तबादले किए गए हैं। जिले के 61 पटवारियों के स्थानांतरण के आदेश कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त 7 पटवारी ऐसे भी है जिन्होंने स्वयं के व्यय पर अपना तबादला कराया साथ ही 2 पटवारियों ने आपसी सहमति से अपना तबादला कराया है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी सूचि में जिले के कुल 70 पटवारियों के तबादले की सूचि जारी हुई है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने तहसीलों में पदस्थ पटवारियों का स्थानांतरण किया है। जिला कलेक्टर ने सूची जारी करते हुए आदेश दिया है कि सभी पटवारियों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार आदेश जारी होने के बाद अनिवार्य रूप से भारमुक्ति तथा पटवारियों की उपस्थिति से जिला कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।