भोपाल। खबर प्रेम प्रसंग को लेकर मिल रही है कि शिवपुरी जिले के बदरवास थाना सीमा में रहने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मंदिर पर बुलाकर गोली मार दी,उसके बाद युवक ने अपने आप को शूट कर लिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही इस गोलीकांड में प्रेमिका की मौत हो गई। युवक ने प्रेमिका की पिता को फोन लगाकर सूचना दी कि मैंने तुम्हारी लड़की में गोली मार दी।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले के नईसराय थाना सीमा में आने वाले गांव पचबाडी गांव में रहने वाली 20 वर्षीय राधिका रघुवंशी पुत्री भास्कर रघुवंशी का अफेयर पिछले 2 साल से शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में आने वाले बदरवास थाना सीमा के विनेका गांव के रहने वाले नीतू (उम्र 26 ) उर्फ जीतू रघुवंशी पिता जगराम सिंह रघुवंशी से चल रहा था,नीतू इंदौर में प्राइवेट नौकरी करता है।
2 दिन पूर्व ही इंदौर से राधिका से मिलने पहुंचा था नीतू
बताया जा रहा है कि नीतू को शक था कि वह गांव में रहने वाले विकास रघुवंशी से बात करती थी इसी कारण गुस्से में नीतू दो दिन पूर्व राधिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। पचबाडी गांव में नीतू के मामा रहते थे नीतू वही रूका। बताया जा रहा है कि नीतू ने पहले तो विकास से बात की और उसे डराने के लिए हवाई फायर किए। पुलिस ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात आरोपी ने लड़की को रात 12 बजे गांव के मंदिर के पास बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद लड़की के पिता को फोन लगाकर सूचना दी मैंने राधिका को मार दिया है। लाश मंदिर में पड़ी है। एक घंटे बाद आरोपी ने मंदिर से 500 मीटर दूर जाकर खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में आरोपी को भोपाल रेफर किया गया।
राधिका ने शनिवार को ही गुना कॉलेज में एडमिशन के लिए भरा था फार्म
राधिका ने इसी साल कक्षा 12वीं पास की है। कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए उसने पीजी कॉलेज गुना में एडमिशन के लिए एक दिन पहले शनिवार को ही ऑनलाइन आवेदन किया था। इसी दिन आधी रात को उसकी हत्या हो गई।
लड़की की लाश के पास जिंदा कारतूस भी मिला, पुलिस ने कट्टा भी जब्त किया
राधिका की लाश के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं आरोपी के खुद को गोली मारने वाले स्थान से खाली कारतूस सहित कट्टा भी जब्त कर लिया है। जो वहां तड़प रहे आरोपी से करीब 10-12 फीट दूर पड़ा था। बताया जा रहा है कि आरोपी नीतू पहले से आपराधिक प्रवृति का है। जो पहले भी विवादित रहा है। इंदौर में भी उसका विवाद होने की बात सामने आई है।
मामा के घर आता था आरोपी,2 साल पहले दोनों के बीच परिचय हुआ था
ग्राम पचबावड़ी में आरोपी नीतू रघुवंशी के मामा रहते है। मामा के घर आने-जाने के दौरान करीब 2 साल पहले उसकी मुलाकात राधिका से हो गई और दोनों के बीच चर्चाएं शुरू होने लगीं। जो प्यार में बदल गई। लेकिन प्यार में अचानक दोनों के बीच ऐसी क्या बात हो गई कि प्रेमी ने ही राधिका को मौत के घाट उतार दिया।
दो दिन पूर्व विकास पर फायर किया
आरोपी इंदौर में प्राइवेट नौकरी करता है। जो इंदौर से दो दिन पहले ही अपने मामा के घर पचबावड़ी आया था। राधिका से बातचीत करने की बात पर विकास रघुवंशी को नीतू ने फायर कर धमकाया। हालांकि बाद में समझाइश के बाद मामला यहीं दबा दिया गया। बताया जा रहा हैं कि लड़की से हुई बात की एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई थी। इसी को लेकर नीतू को शंका हुई।