शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 5 मौतें होने की खबर मिल रही है। यह सभी घटनाएं जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस घटना मे 3 साल के मासूम की मौत हो गई।
बैराड थाना: आटो पलटा-एक की मौत
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के गिरवानी गांव के पास शनिवार की शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था। इस घटना में 3 से 4 लोग घायल हुए थे घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान बीती रात मानिकपुर गांव के रहने वाले रामस्वरूप यादव उम्र 40 वर्ष ने दम तोड़ दिया।
गोवर्धन थाना क्षेत्र के मानिकपुर के रहने वाले महेंद्र यादव ने बताया कि उसका बड़ा भाई रामस्वरूप यादव गांव के कुछ लोगों के साथ ऑटो में सवार होकर गांव की ओर वापस आ रहा था इसी दौरान गरमानी गांव के पास पुलिया पर ऑटो बेकाबू होकर पलट गया था।
घटना की सूचना मिलने के बाद मैंने अपने भाई रामस्वरूप यादव को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां रात्रि में उपचार के दौरान रामस्वरूप यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुभाषपुरा थाना क्षेत्र:चाचा के सामने भतीजे को कुचला
सुभाषपुरा थाना सीमा में आने वाले ग्राम बम्हारी के रहने वाले गजेन्द्र मोगिया उसका भाई दाताराम मोगिया, दामाद बाल सिंह मोगिया एक बाइक पर व गजेन्द्र मोगिया का भतीजा फूल सिंह मोगिया (20), मंगल मोगिया और कन्हैया मोगिया दूसरी बाइक पर सवार होकर मोहना की और किसी काम से जा रहे थे इसी दौरान फोरलेन हाईवे पर कलोथरा फाटक के पास एक टेंकर (HR-55-T-0821) ने बाइक फूल सिंह मोगिया की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में फूल सिंह मोगिया (20) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई साथ ही मंगल मोगिया और कन्हैया मोगिया घायल हुए। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहां तेंदुआ थाना क्षेत्र में डॉक्टर के इंजेक्शन ने ली जान
कोलारस के तेंदुआ थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले लेवा गांव के रहने वाले 48 वर्षीय रामजीत चिडार पुत्र खच्चु चिडार अपने 2 साल के नाती का उपचार कराने लेवा गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर केसरी धाकड़ की क्लीनिक पर शनिवार की दोपहर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी जुकाम-खांसी के उपचार की बात भी डॉक्टर केसरी धाकड़ से की थी।
केसरी धाकड़ ने रामजीत चिडार को एक इंजेक्शन लगा दिया था। इंजेक्शन लगने के बाद ही रामजीत चिडार अचेत होकर क्लिनिक पर गिर पड़ा था। इसके बाद डॉक्टर केसरी धाकड़ अपने वाहन में बैठाकर रामजीत चिडार को कोलारस के स्वास्थ्य के अंदर छोड़कर भाग गया था।
इस दौरान गांव का रहने वाला राकेश चिडार भी कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में आया हुआ था। तब कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी डॉक्टर ने रामजीत को मृत घोषित कर दिया था। रामजीत की मौत की सूचना राकेश चिडार ने उसके के बेटे नीरज चिडार को फोन पर दी थी।
कोलारस थाना क्षेत्र: साल के बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल
रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव का रहने वाला 25 साल का शरीफ शाह अपने गांव से मजदूरी करने के लिए 15 दिन पहले ही लुकवासा में किराए का कमरा लेकर रहने आया था। शरीफ शाह के साथ उसकी पत्नी और 3 साल का बेटा और छोटी बेटी रह रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शरीफ शाह अपने 3 साल के बेटे सलमान शाह को बाइक पर बैठाकर बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए निकला था। इसी दौरान लुकवासा कस्बे के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास शिवपुरी की ओर से आ रहे एक ट्रक ने शरीफ शाह की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे ने गंभीर रूप से घायल हुए पिता-पुत्र को पहले लुकवासा के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां से दोनों पिता-पुत्र को शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन 3 साल के मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल शरीफ सा का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। लुकवासा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।
बदरवास थाना क्षेत्र: बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्राम बारई के ट्रांसफार्मर के डीओ उड गए जिससे गांव की लाइट चली गई। इसकी सूचना लाईनमेन ने दी। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंंचे बिजली विभाग के लाइनमैन बंटी ने बजेश कुशवाह उम्र 25 साल को ट्रांसफार्मर पर डीओ बांधने के लिए फोन लगाकर बुलाया और मौत बनकर करंट दौड़ रहे ट्रांसफार्मर पर चढा दिया और लाइट बंद नहीं करने का परमिट नहीं लिया।
ब्रजेश जैसे ही ट्रांसफार्मर पर डीओ बांधने के लिए चढा उसे तेज करंट लग गया। करंट के झटके लगने के बाद वह ट्रांसफार्मर के बिजली के तारों में अटका रह गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विभाग को बिजली बंद करने की सूचना दी,लेकिन बिजली नहीं बंद की गई। इस कारण तारों में उलझे बृजेश का शरीर जलता रहा। इस मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।