शिवपुरी। शहर कोतवाली अंतर्गत पोहरी बायपास के पुलिस पेट्रोल पंप के सामने रविवार दोपहर एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने महिला आरक्षक के साथ अभद्रता करते हुए उसका मोबाइल लूटने का प्रयास किया। बमुश्किल आरक्षक ने खुद को बचाया और मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा अभी फरार है। तीनों पर लूट के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक प्रिया (24) पुत्री रामेश्वर मांझी रविवार दोपहर अपने घर से पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ जा रही थी। तभी उसे बाइक पर सवार तीन युवक मिले और अभद्रता करने लगे। आरक्षक ने कॉल कर परिजन को सूचना दी, तो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया और जब मोबाइल हाथ नहीं लगा तो है फरार हो गए।
महिला आरक्षक प्रिया ने कोतवाली पुलिस को दी। उनि आदित्य राजावत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और बताए गए हुलिया व बाइक नंबर से दो आरोपियों उत्सव (20) पुत्र दिलीप शर्मा निवासी कूडा जागीर तेंदुआ व सत्यम (18) पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा निवासी श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी को पकड़ लिया, जबकि शिवम पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी देवरीकलां बैराड़ अभी फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है।