शिवपुरी। मप्र में विधानसभा चुनाव की आहट शुरू हो चुकी हैं,प्रशासनिक व्यवस्था की सर्जरी शुरू कर दी गई। इसी क्रम में शिवपुरी पुलिस विभाग में भी लगभग 40 ट्रांसफर किए गए है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने 38 उप निरीक्षकों को तबादले किए है जिसमें एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारी बदले गए है वही बामौरकला से करैरा भेजे गए उपनिरीक्षक पुनीत बाजपेई को पुन: बामोरकला थाने की कमान सौंपी गई है।
रविवार की देर रात जारी सूची में उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौहान जो कि लंबे समय से बैराड़ थाने में पदस्थ थे, उन्हें खनियाधाना थाना प्रभारी बनाया गया है, इसके साथ ही फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी को अमोला थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही विगत कुछ दिन पहले सिरसोद थाने से कोतवाली में है विवेक यादव को फिजिकल थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है।
इस सूची में थाना प्रभारी सतनवाड़ा दिनेश नरवरिया को थाना प्रभारी इंदार बनाया गया है। इंदार थाना प्रभारी कैलाश नारायण शर्मा को देहात थाने में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही जितेंद्र चंदेलिया जो कि अभी हाल ही में सिर्फ थाना प्रभारी बनाए गए थे उन्हें सतनवाड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही बीते लंबे समय से थाना प्रभारी बम्हारी की कमान संभाले बैठे राजीव दुबे को थाना प्रभारी सिरसोद बनाया गया है,वही 2 माह पूर्व बामौरकला थाना प्रभारी पुनीत वाजपेयी को करैरा थाने भेजा गया है,एसपी शिवपुरी ने एसआई पुनीत वाजपेयी पर वापस विश्वास जताते हुए बमौरकला थाने की कमान सौंपी है वही बामोरकला थाना प्रभारी नीरज राणा को थनरा चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।