संजीव जाट बदरवास। मौत कहकर नहीं आती यह बात सत्य है लेकिन हादसे को हम स्वयं ही निमंत्रण देते है। ऐसा ही कुछ हुआ है कि बदरवास थाना सीमा में आने वाले ग्राम बारई में। बिजली के ट्रांसफार्मर पर मौत बनकर करंट दौड़ रहा था और करंट को बंद किए ही बिना बिजली विभाग के लाइनमैन ने आउट सोर्स कर्मचारी को ट्रांसफार्मर पर डीओ बांधने के लिए चढ़ा दिया। जैसे ही डीओ बांधने का प्रयास किया बिजली के तेज झटके से मृतक तारो मे उलझ कर रहा गया। ट्रांसफार्मर में करंट दौड़ रहा था,लटके हुए मृतक का शरीर जलने लगा और उसकी मौत हो गई।
खबर सबसे पहले शिवपुरी समाचार ने कराई थी ब्रेक
यह मामला बीते रोज मीडिया की सुर्खियों में बना रहा था,इस मामले को सबसे पहले शिवपुरी समाचार ने ब्रेक कराया था। ग्राम बराई का रहने वाला 25 साल का विनोद पुत्र ब्रजेश कुशवाह बिजली विभाग का आउट सोर्स कर्मचारी है। बीते रोज ग्राम तराई में सुबह 9 बजे लाइनमेन बंटी पुरी गोस्वामी ने विनोद को करंट दौड रहे ट्रांसफार्मर पर बिना परमिट लिए ही डीओ बांधने चढा दिया था,जिससे उसकी तेज करंट की चपेट में आने से ट्रांसफार्मर पर लटके लटके की मौत हो गई थी।
परिवार का इकलौता चिराग-4 बहनो का इकलौता भाई था
11 केवी लाइन पर करंट लगने के कारण मौत का शिकार हुए विनोद अपने परिवार में चार बहनों में इकलौता भाई था एवं मृतक की दो बेटी एवं एक पुत्र है जब चारों बहनों को विनोद की दुखद मौत की जानकारी मिली तो उनकी आंखों से थमने का नाम नहीं ले रहे है। ,बहने बेसुध हो गई उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक यह क्या हुआ है,कैसे उसके भाई की मौत हो गई। बोल रही है कि रक्षाबंधन पर हम राखी किसको बाधेंगें। मां को जब यह मामला पता चला तो मां ने इस जमीन पर सिर पटक दिया और सिर में चोट लगने के कारण उसे बदरवास अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया,जहां इलाज जारी है।
4 थानों की पुलिस एवं एसडीएम एसडीओपी ने संभाली कमान
विनोद कुशवाह की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए,और लापरवाही बरतने वालो पर मामला दर्ज कराने की जिद पर अडने लगे,जब तक मामला दर्ज नही जब तक अंतिम संस्कार नही,माहौल ना बिगड़े इस कारण मामले की कमान कोलारस अनुविभागीय अधिकारी मोतीलाल अहिरवार एवं एसडीओपी विजय यादव मौके पर पहुंचे इसके अलावा बदरवास थाना प्रभारी सुनील खमरिया इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा रन्नौद थाना प्रभारी दी मौके पर पहुंचे उन्होंने पूरे मामले की घटनाक्रम को संभाला एवं बमुश्किल मामला शांत हुआ।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों पहुंच गए घटनास्थल पर
मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वहां ग्राम बारई के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए और अपनी मांगों को लेकर विद्युत खंभे पर मृतक का सब उतारने तैयार नहीं हुए जब कोलारस अनुविभागीय अधिकारी मोती लाल अहिरवार एवं एसडीओपी विजय यादव मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों से बातचीत की गई इस दौरान बिजली विभाग के जेई अधिकारी भी पहुचे जब ग्रामीणों से बातचीत की गई जब विभाग ने मृतक के परिजनों को चार लाख आर्थिक सहायता एव दोषियों पर मामला दर्ज होने के बाद घटना के 5 घंटे बाद मृतक के शव को खंभों से उतारा उसके बाद अनुविभागीय अधिकारी मोती लाल अहिरवार एवं एसडीओपी विजय यादव की देखरेख में बदरवास अस्पताल में पीएम कराया एवं शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने इन्हें बनाया आरोपी
बदरवास पुलिस के द्वारा अपनी सैनिक वेद प्रकाश की देहाती नालसी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 304, 34 वी के तहत ऑपरेटर अविनाश राजे,लाइनमैन बंटी पूरी एव विधुत ठेकेदार को आरोपी बनाया गया है उक्त कार्रवाई मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।