SHIVPURI NEWS- सिरसौद में विधवा भाभी प्रेग्नेंट, देवर हर रोज रेप करता था

Bhopal Samachar
पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले गांव करमाजकला में कए 35 साल की विधवा के साथ उसी के देवर ने लगातार बलात्कार कर किया है,जिससे वह प्रग्नेंट हो गई। पुलिस ने भाभी की शिकायत पर देवर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

35 साल की महिला ने बताया कि उसके पति की कुछ माह पूर्व मृत्यु हो गई थी और उसके तीन बच्चे हैं। पति की मौत के बाद मैं बच्चों के साथ अकेली रहती थी। इस बीच देवर का घर में आना-जाना था और उसने दबाव डालकर कई बार मेरे साथ गलत काम किया, जिससे उसे तीन माह का गर्भ ठहर गया। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।