शिवपुरी। शिवपुरी जिले के आसमान से आज बादलों की रेल चल निकली है। इसलिए आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बीती रात लगभग 9 बजे शिवपुरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। वही अगर मप्र की बात करे तो मौसम विभाग ने मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, पन्ना और सतना जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वही शिवपुरी सहित श्योपुर, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर और मंडला जिलों के लिए अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शिवपुरी जिले की बारिश की बात करे तो शिवपुरी में जून के आखिरी सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण नदी नाले तालाब तो उफन रहे है साथ में खेतो ने भी तालाब का रूप धारण कर लिया है इस कारण शिवपुरी जिले में अभी तक 40 प्रतिशत से भी कम खेतों में बोबनी हुई है,और जिन खेतों में बोबनी हो चुकी है वहां भी बीज गल चुके है। इसलिए कलेक्टर शिवपुरी ने अतिवर्षा के कारण सर्वे के आदेश पटवारियो को कर दिए है।
शिवपुरी के आसमान से आज बादलों की रेलगाडी
मौसम विभाग की माने तो शिवपुरी जिले के आसमान में ट्रफ लाइन शिफ्ट हुई है इस कारण ही मौसम विभाग ने बीती रात 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी थी। ट्रफ लाइन में बादल बंगाल की खाड़ी से पानी भरकर एक सीधी रेखा के तहत चलते है,आम भाषा में लिखे तो जिस प्रकार पटरी पर रेल गाड़ी चलती है ऐसे ही ट्रफ लाइन पर पानी से भरे बादल एक ही दिशा में चलते है,इसलिए ट्रफ लाइन वाले क्षेत्र में लगातार बारिश होती है। शिवपुरी में आज सुबह 6 बजे से लगातार बारिश हो रही है। जिस प्रकार ट्रेन एक ही स्पीड में नही चलती है उसी प्रकार ट्रफ लाइन के बादल एक ही गति में बारिश नही कराते है,कभी तेज बारिश,कभी हल्की बारिश और फुहार भी छोडते रहते है। शिवपुरी में आज कभी तेज बारिश कभी हल्की बारिश हो रही है,लेकिन लगातार हो रही है।
जिले में अभी तक 670.18 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 670.18 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 311.61 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 532.20 मि.मी., बैराड़ में 582 मि.मी., पोहरी में 604 मि.मी., नरवर में 940 मि.मी., करैरा में 818.90 मि.मी., पिछोर में 644 मि.मी., कोलारस में 546.50 मि.मी., बदरवास में 665 मि.मी. तथा खनियाधाना में 699 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।