SHIVPURI NEWS - छर्च क्षेत्र में बिलौआ के रपटे पर 4 फुट पानी, 18 गांव के निवासी परेशान

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले में बारिश अब आफत की बारिश बन चुकी है,लगातार बारिश के कारण खेत बिना बीज के रह गए,वहीं आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे शिवपुरी जिले से जलभराव की खबरें मिल रही है। पोहरी विधानसभा के छर्च क्षेत्र में स्थित बिलौना के रपटे पर पानी आ जाने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया। इस कारण इस क्षेत्र के लगभग 18 गांव के ग्रामीण अब राजस्थान से शिवपुरी आना होगा।

प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से रपटे पर पुलिस और कोटवार की तैनाती कर दी है।  झमाझम बारिश के चलते आसपास नदियों का पानी एकत्रित होकर बिलौआ रपटे पर आ जाने से    छर्च क्षेत्र के कई गांवों का आवागमन बंद हो जाता है वहीं रपटे से पानी उतरने के इंतजार लोगों को कई घंटे तक रपटे की पार पर बैठकर इंतजार करने पर मजबूर होना पड़ता है जबकि यह समस्या लगातार कई बरसों से आ रही है इसके बाद भी कोई जनप्रतिनिधि सहित  प्रशासन द्वारा ऊंचे पुल का इंतजाम अभी तक नहीं कराया है।  

जिससे कि ऊंचा पुल बन जाने से आवागमन भी प्रभावित नहीं होगा वही जल्दबाजी में लोग रपटा पार करते हुए घटना दुर्घटनाओं से भी बचाया जा सके हालांकि प्रशासन द्वारा राफ्टे पर कोई पर ना करें इस स्थिति को देखते हुए कोटवार सहित पुलिस प्रशासन की ड्यूटी भी लगा रखी है वहीं बरसात के मौसम में छर्च क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है इसके बाद भी कोई सुध लेने वाला नही है।  

बरसात के समय में रपटा ग्राम वासियों के लिए एक मुख्य समस्या बनी हुई है क्योंकि बरसात में लगातार पानी बरसने  से रपटे पर से पानी का बहाव अधिक हो जाने  कारण से छर्च क्षेत्र के कई गांव जैसे हिनोतिया डिगडोली चांदपुर मानपुर महरौनी बघेड  ल्होरेहार मोहरा में मेहदेवा बागलोन  गाजेट भरतपुर जिगनी खरवाया तिघरा डोभा जैसे कई गांव का आवागमन बंद हो जाता है वही रपटा पर से पानी उतरने. के इंतजार में कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है वही अगर रात मे रपटे पर पानी आ जाता है तो छर्च क्षेत्र से पोहरी आने वाले लोगों को छर्च में ही रुकने पर मजबूर होना पड़ता है।