पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की है जहां आज एक युवक के दोस्त ने दगाबाजी करते हुए 50 हजार रूपय हड़प लिए। गनिमत रही की पीड़ित युवक की पत्नी ने आरोपी के खाते में फोनपे के जरिए पैसे ट्रांसफर किए थे इसके चलते सोमवार को पिछोर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छिरवाहा रचना लोधी पत्नी कृपाल लोधी उम्र 22 वर्ष ने बताया कि मेरे पति कृपाल लोधी ने पिछोर में कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर की एक ट्रॉली बनवाई थी। जिसे लेने वह पिछोर गए थे। ट्रॉली का भुगतान करने के लिए मेरे पति ने 21 मार्च 2023 को टपरियन गांव के रहने वाले अपने दोस्त पंकज लोधी के खाते में 50 हजार रुपए डलवा लिए थे। उन पैसों को मेरा पति ट्रॉली के भुगतान के रूप में इस्तेमाल करने वाला था।
यह पैसे मैंने फोनपे ऐप के जरिए डाले थे। लेकिन पंकज लोधी ने बैंक खाता लॉक होने की बात कहकर मेरे पति को पैसे नहीं दिए। कई माह तक पंकज लोधी पैसा लौटाने के नाम टालमटोल करता रहा। लेकिन अब पंकज लोधी ने पैसा देने से मना कर दिया। इसी के चलते मैंने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पंकज लोधी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।