लेह हिमाचल बॉर्डर पर फसे शिवपुरी के 12 यात्री। सभी यात्री अमरनाथ की यात्रा कर लेह मनाली होते हुए शिवपुरी आ रहे थे, तभी रास्ते में लेह मनाली बॉर्डर सरचु टॉप बरालचाला पास 15 हज़ार फुट पर बर्फबारी और लैंडस्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया। तीन दिन से फसे हुए है सभी यात्री। ढाबो बालों के पास भी राशन ख़त्म होने लगा है। मनाली से 180 km पहले फसे है कई ट्रक। मनाली में भी अधिक बारिश होने से कई सड़क टूट गई है और कई पुल बह गए है। लेह तरफ़ बापस जाने वाला रास्ता भी बर्फ़बारी होने से रुक गया है। बीआरओ का कहना है की अभी 4 दिन और इंतज़ार करना पड़ सकता है। लगातार हो रही बारिश से परेशानी और बड़ती जा रही है। लाइट भी नहीं है।