SHIVPURI NEWS- आधी रात 20 साल की युवती अपने के साथ घर से फरार, गुमशुदगी दर्ज

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने के ऊमरीकला गांव से 20 साल की युवती आधी रात को घर से लापता हो गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

फरियादी रामप्रकाश पुत्र निर्मल निवासी ऊमरीकला ने रविवार को भौंती थाने आकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। सीमा लोधी उम्र 20 साल शनिवार रविवार की दरमियानी रात घर से लापता हो गई है। परिजनों ने आकाश लोधी निवासी रही पर संदेह जताया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।