कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र से एक व्यापारी की सरसों लेकर फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक ने व्यापारी की सरसों 11 लाख रुपये में बेच दी थी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात लाख रुपये बरामद कर लिए हैं, जबकि एक आरोपी फरार है।
उल्लेखनीय है कि 8 जून 2023 को कोलारस के गल्ला व्यवसायी बुलबुल इंटरप्राइजेज के संचालक दिनेश गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 5 जून को 205 बोरा सरसों कुल 252 क्विंटल चालक कल्लीराम उर्फ देवेन्द्र उर्फ कल्याण सिंह गुर्जर निवासी धौलपुर राजस्थान के ट्रक में लोड कराकर महेश एडवल ऑयल कॉर्पोरेशन माउजा डिगनेर आगरा को रवाना की थी, किंतु चालक कल्ली राम उर्फ कल्याण गुर्जर ने उक्त सरसों निर्धारित फर्म को न पहुंचाते हुए बीच में ही गायब कर दी। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक कल्ली राम के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने एक टीम गठित कर ट्रक की पतारसी के लिए रवाना की। टीम में शामिल आरक्षक राहुल परिहार व धर्मेन्द्र गुर्जर ने कोलारस से लेकर आगरा तक सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाल, जिसके आधार पर यह खुलासा हुआ कि ट्रक चालक कल्ली राम ने सरसों ग्राम घुरैया खेड़ा जिला धौलपुर के आसपास उतारी है। इसके बाद एक अन्य टीम फिर से धौलपुर भेजी गई और आरोपित के संभावित ठिकानों का पता कर यहां दबिश दी, परंतु आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।
दो बार पुलिस टीम ने जो जानकारियां संकलित कींए उनके आधार पर तीसरी बार फिर टीम धौलपुर पहुंची और आरोपी कल्लीराम उर्फ देवेन्द्र उर्फ कल्याण गुर्जर को धौलपुर राजस्थान के लालबाग चौराहे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी कल्लीराम उर्फ देवेन्द्र उर्फ कल्याण गुर्जर ने बताया कि उसने जमुना उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर निवासी घुरेकाखेड़ा जिला धौलपुर के साथ मिलकर पूरी सरसों फुटकर मे 11 लाख 41 हजार रूपये में बेच दी हैए जिसमें से 4 लाख 41 हजार रूपये जमुना उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर पर हैं।
पुलिस ने आरोपित कल्ली के कब्जे से उसके हिस्से में मिले 7 लाख रुपये जब्त कर लिए। प्रकरण का अन्य आरोपी जमुना उर्फ धर्मेन्द्र गुर्जर अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इस पूरे मामले का खुलासा करने में टीआई मनीष शर्मा और उनकी टीम ने किया है।