SHIVPURI NEWS- शासकीय शिक्षकों की स्टूडेंटो को कोचिंग पढ़ाते हुए वीडियो वायरल- नोटिस,जांच के आदेश

NEWS ROOM
बैराड।
बैराड़ नगर परिषद बैराड़ क्षेत्र में शासकीय शिक्षकों द्वारा प्रैक्टिकल नंबर देने का दबाव बनाकर संचालित कोचिंग सेंटरों की खबर मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर एक्शन मूड में आ गए हैं उन्होंने कोचिंग संचालन की जांच के लिए 3 सदस्य टीम गठित कर बैराड़ के तीनों संकुल प्रभारियों एवं एक शिक्षक को नोटिस जारी कर दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोचिंग संचालन जांच के लिए 3 सदस्य टीम गठित की जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोती सिंह खंगार ने बताया कि उनके द्वारा कोचिंग पढ़ाते हुए वायरल वीडियो से संबंधित शिक्षक पुष्पेंद्र शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और इतना ही नहीं बैराड़ क्षेत्र के बैराड़, गोवर्धन व गाजीगढ़ तीनों संकुल प्रभारियों को नोटिस जारी कर विद्यालय के शासकीय शिक्षकों द्वारा कोचिंग संचालन के प्रति कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मोती सिंह ने बताया कि आज हमें कोई भी कोचिंग संचालित होते नहीं मिला आगे से यह कार्यवाही जारी रहेगी।
G-W2F7VGPV5M