Shivpuri News- जेल में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण शुरू, महिला कैदी भी होगी आत्मनिर्भर

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार गत दिवस सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी दीपक गुप्ता द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में महिला बंदियों को आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान जेल में वस्त्र एवं जैकेट सिलाई प्रशिक्षण में सफल रहने वाले पुरुष एवं महिला बंदियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी दीपक गुप्ता द्वारा बताया गया कि जन्म से कोई अपराधी नहीं होता है जाने या अनजाने में जो अपराध हो जाते हैं उसी का प्रायश्चित करने हेतु बंदी जेल में आते हैं। उन्होंने बंदियों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि सभी बंदी जेल से एक अच्छे नागरिक बनकर निकलें। सभी समाज के अंग हैं और आगे भी रहेंगे।

उन्होंने सर्किल जेल शिवपुरी में निरुद्ध महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनके लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन एवं जेल में वस्त्र एवं जैकेट सिलाई प्रशिक्षण में सफल रहने वाले पुरुष एवं महिला बंदियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में संचालित उद्योग शाखा एवं जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बंदियों की समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की सचिव अर्चना सिंह ने बंदियों को आपराधिक प्रवृत्ति को छोड़कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी तथा जेल के सामूहिक प्रयास से बंदियों को इस प्रकार का प्रशिक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा में वापस जोड़ने व स्वावलंबी बनाने का प्रयत्न बताया।

साथ ही जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य ने समस्त बंदियों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जेलर दिलीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र अग्रवाल, मंजुला जैन, मंजुला आर्ट शिवपुरी सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M