दीप प्रज्वलित कर महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा राष्ट्रवीर महाराणा प्रताप की 246 भी पुण्यतिथि के अवसर पर झांसी चौराहा पर उनके प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप अमर रहे के गगनभेदी नारों से पूरा चौराहा गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता अजय गौतम ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित जीवन व्यतीत करने वाले महापुरुषों की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाना भारत भूमि के लिए अनिवार्य है। इससे आने वाली पीढिय़ों को राष्ट्रभक्ति का एक संदेश प्राप्त होता है साथ ही उन्हें यह भी मालूम चलता है

की प्रेरणा लेने के लिए ऐसे महापुरुषों की मूर्तियां स्थान स्थान पर मौजूद हैं इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी नरेश झा संबोधित करते हुए कहा कि भारत पर सदैव ही विदेशी विचार और विदेशी शक्तियों के आक्रमण होते रहे हैं पहले ही आक्रमण प्रत्यक्ष रूप से हुआ करते थे आज ना कपड़ों के तरीका बदल गया है और परोक्ष रूप से आक्रमण किए जा रहे हैं

हिंदू राष्ट्र का सपना देखने वाले शिवाजी और महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्रभक्त जिस देश के सच्चे सपूत रहेंगे वह देश को कोई भी अखंडता नहीं कर सकता ऐसे महापुरुषों की पुण्यतिथि ऊपर जब हम उनके कृतित्व को अपने जीवन में स्वीकार करेंगे तभी श्रद्धांजलि का वास्तविक स्वरूप हो सकेगा।
G-W2F7VGPV5M