Shivpuri News- बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हाॅकी प्रतियोगिता में शिवपुरी के 6 खिलाड़ियों का चयन

NEWS ROOM
शिवपुरी।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में संचालित हाॅकी फीडर सेंटर के 06 खिलाड़ियों का चयन बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हाॅकी प्रतियोगिता हेतु हुआ है। उक्त 06 खिलाड़ी नियमित रूप से खेल परिसर में संचालित हाॅकी फीडर सेंटर में अभ्यास श्री आकाश चतुर्वेर्दी हाॅकी प्रशिक्षक, एवं श्रीमती गीता लखेरा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते है।

खेल परिसर में प्रशिक्षणार्थी 06 खिलाड़ी-अमन सेन, मयंक शर्मा, पवन शाक्य, सौरभ शर्मा, शुभम शाक्य, भारत शीतल का चयन बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हाॅकी प्रतियोगिता में होने पर माननीया खेल मंत्रीजी श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी ने बधाई एवं शुभकामना दी।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया में राष्ट्रीय स्तर का हाॅकी एस्ट्रोटर्फ निर्मित है, जहां पर लगभग 120 खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास हेतु आते है। खेल परिसर से प्रतिवर्ष कई खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन कर चुके है।

बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हाॅकी प्रतियोगिता में फीडर सेंटर के 06 खिलाड़ियों का चयन होने पर साथी खिलाड़ियों में बधाई एवं शुभकामनाएं दी,आकाश चतुर्वेदी हाॅकी प्रशिक्षक को बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हाॅकी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाएंगें।
G-W2F7VGPV5M