पिछोर में धरने पर धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्यकर्मी, अब जनता परेशान- Pichhore News

NEWS ROOM
सचिन भट्ट पिछोर।
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आ रही हैं जहां संविदा कर्मचारी अपनी अनिश्चितकालीन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा है संविदा कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने 2018 में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि सभी को नियमित किया जाएगा और वेतन भी बढाई जायेगी, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया। सरकार हमारी बातों को अनदेखा करती हैं तो हमारी लड़ाई आगे तक रहेगी।

जानकारी के अनुसार पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा कर्मचारी अपनी मांगी को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी ने 2018 में हम सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि सभी को नियमित किया जाएगा और वेतन भी बढ़ाई जाएगी लेकिन मुख्यमंत्री जी ने अपना वादा नहीं निभाया और हम लोगों की ना तो वेतन बढ़ाई और ना ही हमें परमानेंट किया

हम सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की दो ही प्रमुख मांगे हैं कि हमें नियमित किया जाए और हमारी वेतन भी बढ़ाई जाए अगर सरकार हमारी बातों को अनदेखा करती है तो हमारी लड़ाई आगे तक रहेगी और हम सभी लोग तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे, अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को ज्ञापन भी सौंपा है

इस मामले में जब ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से बात की तो उन्होंने कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है जैसे कि किसी भी तरह की कोई भी जांच नहीं हो पा रही है और दवाइयां वितरित नहीं हो पा रही है इस तरह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही हैं।
G-W2F7VGPV5M