महुआ के पेड़ पर लटका मिला धर्मेंद्र, लौट आऊँ तो तुम्हारा नहीं तो भगवान का- कहकर निकला था- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले के पिछोर अनुविभाग की खोड़ चौकी सीमा से आ रही है कि खोड में रहने वाला एक युवक एक पेड़ पर लटका मिला हैं। युवक तालाब की पार पर स्थित महुआ के पेड़ पर लटका मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर लाश का पीएम को भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

धर्मेंद्र आ सुबह गांव की तालाब की पार पर स्थित महुआ के पेड़ पर टंगा मिला। आज सुबह जब ग्रामीण अपने काम पर खेतों की ओर गए जब एक युवक को रस्सी के फंदे पर झूलता देखा। जब नजदीक जाकर देखा तो उसकी पहचान गांव के ही धर्मेंद्र धर्मेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र सुंदरलाल लोधी उम्र 27 वर्ष के रूप मे हुई।

घटना की सूचना खोड़ चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को ग्रामीणों की सहायता से नीचे उतारा और पीएम कराने के लिए भेजा और इस मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक धर्मेंद्र लोधी बीते मंगलवार को करीब 3 बजे निकला था और जाते जाते कह गया था कि लौट आऊँ तो तुम्हारा नहीं तो ईश्वर का,जब हमें इस बात का मतलब समझ में नहीं आया था। धमेद्र पर उसके पूरे घर की जिम्मेदारी थी उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं।