दो चोर खेत पर रखी धान की बोरियां चुराकर ले गये, पहचाने गये चोर- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम दावरअली से आ रही है जहां एक युवक के खेत से रात के 10 बजे दो चोर धान की बोरी चुरा कर ले गए।

जानकारी के अनुसार फरियादी धनीराम कुशवाह ग्राम दावरअली ने बताया कि मैं जब खेत पर पहुंचा तो मुझे मोटरसाइकिल की आवाज आई। मैंने टॉर्च जलाकर देखा तो जगभान जाटव और अनंत सिंह जाटव निवासी बांसगढ़ मेरी धान की बोरी को मोटरसाइकिल से चुराकर ले जा रहे थे। मैंने दौड़कर उन्हें रोकने का प्रयास किया।

लेकिन वह भागने में सफल रहे। उसी समय मेरा लड़का कमलेश कुशवाह और भगवती कुशवाह भी आ गए। जिन्होंने पूरी घटना देखी है। जाते.जाते आरोपी धमकी दे गए। जिस कारण मैं डर के कारण रिपोर्ट नहीं लिखा सका। जबकि घटना 26 नबंवर की है। फरियादी ने बताया कि उसकी 50.50 किलो की तीन बोरियां आरोपियों ने चुराई हैं।

मंदिर दर्शन करने गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी

खनियाधाना में मंदिर दर्शन करने गए एक युवक की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएम 5394 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। फरियादी राकेश पुत्र हरप्रसाद परिहार निवासी खनियांधाना ने बताया कि मैं सीतामाता के मंदिर दर्शन करने शाम को गया था। मंदिर से वापिस जब नीचे आया तो मेरी मोटरसाइकिल गायब थी कोई अज्ञात व्यक्ति उसे चुराकर ले गया था।