शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में 10 मौत: दादी और नाती ने तोड़ा दम, बेटा गंभीर घायल- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में 10 मौत होने की खबर आ रही हैं। वही आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। इनमें से 3 लोगों की स्थिति गंभीर हैं जिन्हें ग्वालियर रेफर किया हैं। ग्वालियर रेफर किए गए लोगों में 3 साल की मासूम भी जिंदगी और मौत से जंग लड रही हैं

बदरवास थाना क्षेत्र: बाइक दुर्घटना में युवक की मौत

बदरवास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दीगोद गांव के पास बीती शाम वाहन चालक की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। हादसे में वाहन चला रहे लक्का पुत्र कमला आदिवासी निवासी अटलपुर की मौत हो गर्ई।

बताया जाता है कि मृतक मोटरसाइकिल पर अपने गांव अटलपुर से लुकवासा की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा घटित हो गया। इस हादसे में लक्का का सिर फट गया इसी कारण ही उसने मौके पर अपना दम तोड दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

कोलारस में टूटा ट्रेक्टर एक्सल,किसान की मौत

कोलारस के मानीपुरा क्षेत्र में मेला ग्राउंड के पास ट्रैक्टर एक्सल टूटने के चलते अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्डे में जा गिरा। जिससे किसान देवी सिंह जाटव ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद किसान को बाहर निकाला और उसे कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि घायल किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सरसों भरकर कोलारस की कृषि उपज मंडी में बेचने पहुंचा था।

अमोला थाना क्षेत्र; हाईवे पर मिट्टी से भरा लोडिंग पलटा-मौत

कोटा-झांसी नेशनल हाईवे पर मिट्टी से भरा लोडिंग ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। ऑटो पलटने से ड्राइवर दब गया, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अमोला थाना क्षेत्र में लगभग 12 बजे हुआ।

तीन पहिया ऑटो लोडिंग सुरवाया से करैरा की ओर मिट्टी भरकर ले जा रहा था। इसी दौरान अमोला गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो में लदी मिट्टी को हटाया, इसके बाद ऑटो के नीचे दबे ड्राइवर को बाहर निकाला।

मृतक ऑटो ड्राइवर का नाम मुकेश बंजारा पुत्र कमर लाल बंजारा निवासी सुरवाया है। इस हादसे में ऑटो में बैठा उसका रिश्तेदार हनुमान बंजारा पुत्र गोपी बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अमोला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

करैरा थाना क्षेत्र; विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी

करैरा। खबर जिले के शिवपुरी जिले के करैरा नगर में निवासरत एक 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर में पंखे से फंदे पर लटकी मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची और लाश का उतारकर पीएम को भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार मतवारी गांव की रहने वाली भारती उम्र 24 साल पत्नी भरत पाल निवासी मतहारी गांव हाल निवासी करैरा ने अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेज दिया। वह घर में अकेली थी। जब उसका पति घर लौटकर आया तो भारती कमरे में पंखे पर झूलती मिली। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

कोलारस। अंजलि लटकी मिली फांसी पर

खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के बागरोद गांव से आ रही है कि बागरोद गांव में रहने वाली एक युवती ने अपने ही घर में उसके पिता को फांसी के फंदे पर लटकी मिली। कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर लाश का पीएम कराते हुए इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।।

बीते मंगलवार की दोपहर अंजली की मां खेत पर गई हुई थी। पिता गांव की दुकान पर सामान लेने गया हुआ था। अंजली की विधवा भाभी भी सोमवार को अपने मायके गई हुई थी। अंजली अकेली घर पर थी इसी दौरान उसने फांसी लगा ली।

कोलारस थाना: युवक को कुचल गया अज्ञात वाहन

शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा चौराहे पर एक संदिग्ध युवक की लाश कुछ राहगीरों ने देखी तो वह चौंक गए। शव भारी वाहनों के टायरों से कुचल दिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त ब्रजेश नामदेव पुत्र पप्पू नामदेव निवासी ग्राम हरोली जौरा जिला मुरैना के रूप में की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सतनवाड़ा: थाना क्षेत्र शिवपुरी के राठौर परिवार के 3 लोगों की मौत

शिवपुरी के मनियर में रहने वाले राठौर परिवार गिरिराज की की परिक्रमा करने के लिए एक बोलेरो से गया हुआ था। बीती रात्रि गिरिराज जी से लौटते समय 18वीं बटालियन के पास बोलेरो एक डीसीएम मेटाडोर में पीछे से जा घुसी इस हादसे में 3 लोगों की मौत हों गई।

शिवपुरी के मनियर क्षेत्र में रहने वाला राठोर परिवार मंगलवार की दोपहर एक किराए की बोलेरो से गिरिराज की परिक्रमा करने के लिए गया था। यह परिवार बुधवार की शाम 4 बजे गिरिराज की परिक्रमा कर वापस शिवपुरी लौट रहा था। शिवपुरी के समीप 18वीं बटालियन से 100 मीटर पहले ही इस परिवार की बोलेरो पीछे से एक डीसीएम में जा घुसी इस घटना में शांति राठौर उम्र 60 साल पति रामप्रसाद राठौर निवासी बीज गोदाम के पास मनियर अनुराग राठौर उम्र 16 साल पुत्र चरत राठौर और परमानंद राठौर उम्र 35 साल पुत्र बद्री राठौर निवासी दुबे नर्सरी के पास मनियर की मौत घटनास्थल पर हो गई।

वही इस हादसे में चरत राठौर उम्र 40 साल पुत्र रामप्रसाद राठौर निवासी मनावर संदीप, राठौर उम्र 22 साल पुत्र रामप्रसाद राठौर, गोविंद राठौर उम्र 24 साल पुत्र विजय राठौर निवासी रातौर और अर्चना उम्र 3 साल पुत्री परमानंद राठौर घायल हुए हैं। जिसमें चरत राठौर का इलाज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं बाकी तीनो घायल गंभीर है और मेडिकल कॉलेज ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया हैं।