बालाजी बस से गायब हुआ गहनों से भरा बैग, पुलिस ने बस रोककर सर्चिंग, लेकिन बैग बेसुराग- Bairad News

बैराड़
। बैराड़ व ग्वालियर के बीच मोहना पर बस में बैठी महिला सीट पर गहनों भरा बैग रखकर अपने बेटे को मूंगफली दिलाने गई तब तक बस में बैठे किसी चोर ने बैग से गहने गायब कर दिए । महिला ने घर आकर देखने पर गहने गायब होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला की सूचना पर बस रुकवाकर चेकिंग की लेकिन गहनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार महिला पम्मी खटीक निवासी बैराड़ ग्वालियर से श्योपुर के लिए जाने वाली बालाजी बस में ग्वालियर से बैराड़ के लिए बैठी । तभी 4.30 बजे उसके 4 वर्षीय बालक ने मोहना पर मूंगफली मांगी तो महिला अपने गहनों से भरे बैग को सीट पर रखकर बालक को मूंगफली दिलाने नीचे गई तब तक किसी ने उसके बैग पर हाथ मार दिया। बैग में रखे सोने के हार, टॉप्स सहित अन्य गहने चोरी हो गए।

घटना का खुलासा महिला ने अपने घर पहुंचकर बैग खोलकर देखा तो उससे गहने गायब थे। इसकी सूचना पुलिस को दी। पोहरी पुलिस ने बस को रोककर चेकिंग की गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए