Shivpuri News- अभी भी बस्ते के बोझ से दबे हैं बच्चे, स्कूलों में चेकिंग, वजन ज्यादा निकला

Bhopal Samachar
शिवपुरी। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी गुरुवार को शिवपुरी शहर के तीन प्राइवेट स्कूलों छात्र.छात्राओं का वजन तौलने पहुंचे। तीनों स्कूलों के करीब 24 बच्चों के बस्तों का इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौला तो 3 से 5 कि ग्राम ज्यादा वजन निकला है। इसे लेकर संबंधित स्कूल प्रबंधन को मौके पर ही हिदायत दी गई। इसके बाद तीनों स्कूलों को विधिवत नोटिस जारी करके जवाब मांगे जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के बीईओ राजेश कम्ठान और बीआरसी बालकृष्ण ओझा गुरुवार को प्रभारी बीएसी दिनेश गुप्ता व अरविंद वर्मा के संग शहर के सेंट बेनेडिक्ट स्कूल, गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल और ज्ञान स्थली हाई स्कूल पहुंचे।

अशासकीय स्कूल बैग पॉलिसी.2020 के पालन के तहत कक्षा 1 से 8वीं के छात्र.छात्राओं के बस्तों का इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन से वजन लिया गया। सेंड बेनेडिक्ट स्कूल में आठ में से चार.पांच बच्चों के बस्ते का वजन ज्यादा पाया गया।

गणेशा ब्लेस्ड स्कूल में आठ में से चार बच्चों के बस्ते का वजन ज्यादा पाया गया। बाद में ज्ञान स्थली हाई स्कूल के आठ बच्चों के बैग का वजन लेने पर छह बच्चों के बस्तों में वजन ज्यादा पाया गया।
G-W2F7VGPV5M