शिवपुरी में धूमधाम से मनाई शिवहरे समाज ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवहरे समाज ने अपने आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई। हंस बिल्डिंग पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के प्रतिमा स्थल पर कल्चुरी शिवहरे समाज के आजीवन संरक्षक डॉ0 रामकुमार शिवहरे और जिलाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शिवहरे समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भक्तिभाव से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की आरती की गई। प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और सुंदर लाइटिंग से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा रोशन हो रही थी। आकर्षक आतिशबाजी से कार्यक्रम में चार चांद लग गए और अंत में प्रसाद वितरण हुआ जिसका बड़ी संख्या में शिवहरे समाज के लोगों ने लाभ उठाया।

शिवपुरी में प्रतिवर्ष भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती परम्परागत उत्साह के साथ मनाई जाती है और जयंती के अवसर पर अनेक रचनात्मक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती के अवसर पर शिवहरे समाज के आजीवन संरक्षक डॉण् रामकुमार शिवहरे की पहल पर भव्य तरीके से कल्चुरी शिवहरे समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन पहली बार आयोजित किया गया

जिसमें मध्यप्रदेश के कई शहरों से युवक युवतियों ने भाग लेकर आयोजन को सफलता प्रदान की। परिचय सम्मेलन में 100 से अधिक युवक युवतियों का परिचय मंच से दिया गया जिसे काफी सराहना मिली। परिचय सम्मेलन के पश्चात कल भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रतिमा स्थल पर भव्य आरती का आयोजन किया गया।

भव्य आरती में उपस्थित समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिकों में आजीवन संरक्षक डॉ0 रामकुमार शिवहरे, जिलाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, युवा अध्यक्ष भागीरथ शिवहरे, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, परिचय सम्मेलन अध्यक्ष पवन शिवहरे, महामंत्री संतोष शिवहरे, मनोज शिवहरे, नक्टूराम शिवहरे, सांवललाल शिवहरे, मदनलाल शिवहरे, अशोक शिवहरे, खुशीलाल शिवहरे, राजेन्द्र शिवहरे, बृजेश शिवहरे, संतोष शिवहरे, सुमंत शिवहरे, दशरथ शिवहरे, सतीश शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, ऋषि शिवहरे, नील शिवहरे, हेमंत शिवहरे, गोलू शिवहरे प्रथम, गोलू शिवहरे द्वितीय, दिलीप शिवहरे, मुकेश शिवहरे, नवल शिवहरे, नरेन्द्र शिवहरे, बृजेश शिवहरे लालमाटी, पप्पू शिवहरे, कैलाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, लक्ष्मीनारायण शिवहरे एवं अनेक लोग उपस्थित थे।

लालमाटी से निकली भव्य शोभायात्रा प्रतिमा स्थल पर पहुंची

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती के अवसर पर लालमाटी से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में कल्चुरी शिवहरे समाज के स्त्री, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया। शोभायात्रा नवाब साहब रोड सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई।

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे हंस बिल्डिंग पर स्थित भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रतिमा स्थल पर पहुंची जहां शोभायात्रा में मौजूद दशरथ शिवहरे, मनोज शिवहरे, ऋषि शिवहरे, नीरज शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, सुमन शिवहरे, नक्टूराम शिवहरे, मदनलाल शिवहरे, संताराम शिवहरे और सुनील शिवहरे आदि ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की आरती में भाग लिया और भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जय.जयकार नारों से आकाश गुंजा दिया।
G-W2F7VGPV5M