केमिकल से भरे ट्रक का निकला पहिया, ट्रक पलटाः सड़क में गड्ढे के कारण हुआ हादसा- karera News

करैरा। खबर जिले करैरा के दिनारा थाना अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर केमिकल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद केमिकल के भरे हुए ड्रम हाईवे पर बिखर गए। जिनमें से कुछ ड्रमों से केमिकल निकलकर सड़क पर भी फैल गया था। जिससे हाईवे की एक साइट पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस को वेरी गेट लगाकर दूसरी पट्टी से वाहनों का आवागमन शुरू करवाना पड़ा।

चलते ट्रक का पहिया निकलने से हुआ हादसा

ट्रक चालक अब्दुल रहमान निवासी सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश ने बताया कि वह मुंबई से ट्रक में केमिकल को भरकर नेपाल जा रहा था। इसी दौरान दिनारा थाना क्षेत्र के फोरलेन पर फूलामाई के पास ट्रक का पहिया हाईवे पर बने गड्ढे में गिरने की वजह से पहिया ट्रक से निकलकर अलग हो गया

जिसके बाद ट्रक बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद ट्रक में भरे केमिकल के ड्रम सड़क पर बिखर गए जिससे घंटों फोरलेन हाईवे की एक पट्टी का आवागमन प्रभावित रहा। दिनारा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए