लाइट न आने पर ग्रामीणों ने की विद्युत ऑपरेटर की मारपीट- kolaras News

कोलारस।
खबर कोलारस के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भैसाना के विद्युत केंद्र पर ऑपरेटर के साथ 4 लोगों द्वारा मारपीट कर दी गईं जहां ऑपरेटर की शिकायत पर से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार गत दिवस गत दिवस 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भैसाना पर पदस्थ ऑपरेटर बलवंत कुशवाह के साथ ग्राम के निवासी भूरा रावत मंगल रावत चंदन रावत एवं उनके पिता विजय सिंह रावत ने अभद्रता करते हुए फरियादी ऑपरेटर बलवंत के साथ मारपीट कर दी। जिस पर फरियादी बलवंत ने सिरसौद थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

सिरसौद थाना पुलिस द्वारा ऑपरेटर की शिकायत पर से आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है जहां आरोपियों को आज सोमवार को न्यायालय पेश किया गया। जहां महाप्रबंधक वृत्त शिवपुरी द्वारा आरोपियों की जमानत के विरूद्ध आपत्ति लगाई गई जिसको न्यायालय द्वारा स्वीकारते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए