चलते ट्रक में लगी लगी आग, खूबत घाटी में जाम पर फस गई फायर बिग्रेड, ट्रक खाक- Shivpuri News

शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी.ग्वालियर हाईवे पर एक चलते ट्रक में सोमवार शाम अचानक से आग भड़क गई। जिससे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल, खूबत घाटी से लेकर 18वीं बटालियन के बीच सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते हर रोज इस मार्ग के बीच जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस समय ट्रक में आग भड़की। उस समय भी इस मार्ग से वाहन कछुआ चाल चल रहे थे।

जाम में फंसी रही फायर ब्रिगेड, जलता रहा ट्रक

ट्रक में भड़की आग को देखकर मौके से आगजनी की सूचना तत्काल सतनवाड़ा थाना सहित फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद तत्काल सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया, लेकिन फायर ब्रिगेड जाम लगे होने के चलते समय पर नहीं सकी। मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड जलते ट्रक के पास पहुंची, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।

सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया का कहना है कि ट्रक ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था। ट्रक में टायर ट्यूब भरे हुए थे, ट्रक में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बना हुआ है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए