शासकीय ITI शिवपुरी में प्लेसमेंट ड्राइव 16 नवम्बर को- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमि. द्वारा 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।

प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 24 वर्षीय आयु के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में वर्ष 2015 से 2022 तक के 50 प्रतिशत अंको के साथ आईटीआई उत्तीर्ण तथा 40 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं उर्त्तीण आवेदक भाग ले सकते है।

प्लेसमेंट ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मशीनिस्ट से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष आवेदक भाग ले सकते है। आवेदन के लिए दसवीं, बारहवीं एवं आईटीआई की अंकसूची एवं पहचान पत्र आदि की तीन-तीन छायाप्रतियां एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है।

चयनित आवेदक का प्रारंभिक वेतनमान 21000 सीटीसी रहेगा। जिसमें इन हैण्ड 14825 रूपए, पीएफ, ईएसआई, एपीपी एवं अन्य भत्ते रहेंगे। इसके साथ ही मील, यूनिफोम, सेफ्टी शूज एवं मेडिकल एवं ग्रुप इंश्योरेंस भी अन्य सुविधाओं में रहेंगे।
G-W2F7VGPV5M