भौंती में अवैध शराब से भरी लोडिंग पकडी,पुलिस ने नहीं की FIR, ग्रामीणों का चक्का जाम- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर शिवपुरी जिले के भौंती थाना के सामने कुछ ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। दरसअल क्षेत्र के भयावन गांव में कुछ ग्रामीणों ने एक शराब से भरी लोडिंग वाहन को पकड़ लिया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया। इसी लिए उन्हें जाम लगाना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि वाहन में जो शराब भारी हुई हैए वह अवैध हैए जो शराब ठेकेदार के ओर से गांव.गांव बेची जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार शराब ठेकेदार हरिसिंह की ओर से एक गाड़ी में 15 पेटी शराब रखकर उनके गांव भयावन में अवैध रूप से बेचने के लिए भेजी थी। तभी ग्रामीणों ने शराब से भरी गाड़ी को पकड़ लिया। इसकी सूचना भौंती थाना पुलिस को दी थी लेकिन ठेकेदार पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

इसी के चलते गांव वालों ने पहले भयावन पर और फिर भौंती थाने के सामने एफआईआर की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। गांव वालों का कहना है कि गाड़ी में से दो लोग तो भाग गए लेकिन उन्होंने दो लोगों को पकड़ लिया है। शराब ठेकेदार के दोनों युवकों सहित गाड़ी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

इस मामले में भौंती थाना प्रभारी संजय मिश्रा का कहना है कि हम FIR करने को मना नहीं कर रहे हैं। हम एफआईआर करने को तैयार हैं लेकिन गांव वाले शराब को थाने तक नहीं लाने दे रहे हैं। उनके अनुसार एफआईआर करने से पहले शराब का बैच नंबर आदि भी तो देखना पड़ेगा कि आखिर शराब है कहां की अगर शराब ठेकेदार की होगी तो उसके खिलाफ भी एफआईआर की जाएगी।

थाना प्रभारी ने बताया कि शराब ठेकेदार का कहना है कि उसकी गाड़ी कलेक्शन के लिए गई थी इसी दौरान ढाबा संचालक राजेंद्र लोधी ने उसकी गाड़ी को रोककर उसमें शराब रखवा दी और उसी शराब को उसकी शराब बता रहे हैं। दोनों पहलू की जांच करने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M