मंगलम केंद्र पर आयोजित शिविर में, 142 दिव्यांगजनों को वितरित किए गए मॉड्यूलर कृत्रिम अंग- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। शिविर में जिन दिव्यांगजनों को मॉड्यूलर कृत्रिम अंग मिले हैं उनके जीवन में नई खुशियां आएंगी ऐसी मेरी आशा है। यह बात खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को मंगलम केंद्र पर आयोजित मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर के दौरान कहीं।

मंगलम केंद्र पर मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन समाजसेवी संस्था मंगलम और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से किया गया था। इस शिविर में पूर्व में चयनित दिव्यांगजनों को मॉड्यूलर कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। शिविर के दौरान 142 दिव्यांगजनों को मॉड्यूलर कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। इसमें 19 कटे हुए हाथ के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, 72 पैर कटे वालों को कृत्रिम अंग, 51 कैलीपर्स प्रदान किए गए।

इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन दिव्यांगजनों से बात की जिन्हें इस शिविर में मॉड्यूलर कृत्रिम अंग बनाकर के दिए गए। शिवपुरी की समाजसेवी संस्था मंगलम और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के द्वारा पिछले दिनों शिवपुरी में चिन्हांकन शिविर लगाया गया था जिसमें 500 से ज्यादा दिव्यांगजनों ने अपना परीक्षण कराया था। इस परीक्षण के उपरांत 142 दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें मॉडलर कृत्रिम अंग नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से दिए गए हैं।

इस शिविर में मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे।मंगलम संस्था के अध्यक्ष राकेश गुप्ता व सचिव राजेंद्र मजेजी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण रखा। कार्यक्रम का संचालन मंगलम संस्था के डायरेक्टर डॉ अजय खेमरिया के द्वारा किया गया। इस मौके पर मंगलम संस्था के पदाधिकारी डायरेक्टर मौजूद रहे।

खेल मंत्री का डॉ गोविंद सिंह, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, रामशरण अग्रवाल, एसकेएस चौहान, दीपक गोयल, अरविंद जैन, अशोक कोचेटा, जिनेंद्र जैन, हरिओम अग्रवाल, तेजमल सांखला, भरत अग्रवाल, महेश श्रीवास्तव, तुलसीदास विरमानी, अशोक खंडेलवाल, सुरेश गुप्ता, रंजीत गुप्ता, विकास शर्मा, संजीव भार्गव, डॉ दयाल राजपूत, जगदीश जाटव, घनश्याम ओझा, मातादीन, मुकेश ओझा, संतोष यादव, मस्तराम यादव, उदयपुर से आए नारायण सेवा संस्थान के मुकेश शर्मा एवं उनकी टीम ने स्वागत किया।
G-W2F7VGPV5M