kolaras News- रन्नौद तहसील के धंधेरा गांव में निकल आया आधी रात मगरमच्छ, ग्रामीणों ने डंडो से खदेड़ दिया

कोलारस
। शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील के ग्राम धंधेरा में एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। मगरमच्छ को देख गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हुए और उसे लाठी और डंडों की मदद से गांव के बाहर निकाल दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम धंधेरा में बीती रात एक 10 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा गया ग्रामीण हरिकिशन जाटव के अनुसार मगरमच्छ गांव के किनारे नदी सरोवर डैम से निकलकर गांव में घुस आया था जिसे देख दहशत का माहौल बन गया था। गांव में मगरमच्छ निकलने की सूचना वन विभाग को दी थी परंतु घंटों बीत जाने के बाद भी वन विभाग के टीम मगरमच्छ का रेस्क्यू करने नहीं पहुंची। 

मगरमच्छ इस दौरान गांव के एक मोहल्ले तक पहुंच चुका था, जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी और डंडों की मदद से मगरमच्छ को वापस नदी की ओर पहुंचाने का फैसला लिया।

घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वापस नदी में छोड़ दिया। हरिकिशन जाटव ने बताया इस बीच मगरमच्छ का मुंह खुला हुआ था, जिसमें मगरमच्छ को नदी तक पहुंचाने के दौरान काफी डरे हुए भी थे।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए