नरवर में उफनता नाला बना परेशानी का कारण, बट गए 2 हिस्सों में खेत- narwar News

Bhopal Samachar
नरवर। जिले के नरवर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोडर के बाड़दाह गांव में किसानों के लिए बहने वाला रपटा मुसीबत बना हुआ है। दरअसल इस क्षेत्र के किसानों के बीच खेतों से एक नाला गुजरता है जो तेज बारिश के बाद कभी भी उफान पर आ जाता है। इसी के चलते किसानों को अपने एक खेत से दूसरे खेत में जाने के लिए जान का जोखिम उठाना पड़ता है। किसानों को उफान मारते नाले को हर हाल में पार करना पड़ता है।

बाड़दाह गांव में लगभग आधा सैकड़ा किसानों की जमीन नाले के कारण दो भागों में बट चुकी है। जब भी तेज बारिश होती है तो नाला उफान पर आ जाता है। ऐसे किसानों को अपनी जान का जोखिम उठाते हुए नाले को पार करना पड़ता है।

राकेश कुशवाह का कहना है अब उन्हें जान का खतरा उठाने की आदत सी पड़ गई है कई बार वह प्रशासन से पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग कर चुके हैं इसके बावजूद आज तक सुनवाई नहीं हुई। इससे पहले नाले में आए उफान के चलते कई मवेशियों की जान भी जा चुकी है।

भारी बारिश के चलते नरवर तहसील क्षेत्र के कई गांव में किसानों की खेतों में खड़ी सोयाबीन मूंगफली व धान की खेती बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि पिछली बार भी उन्हें फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला था और एक बार फिर बारिश ने उनकी फसलों को बर्बाद कर दिया है। ऐसे में अगर जल्द ही उनके फसलों का नुकसान का सर्वे नहीं कराया गया तो उनकी माली हालत और भी बदतर हो जाएगी।
G-W2F7VGPV5M