आयु का शतक लगा चुके मतदाताओं का होगा जिलेभर में सम्मान- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस 01 अक्टूवर को आयु का शतक पूर्ण कर चुके बुजुर्गों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित करने की तैयारियों को प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे मतदाता जिनकी आयु सौ वर्ष या उससे अधिक है उन्हे सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम तैयार किया गया है। कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा म.प्र. के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये गये।

वैसे तो बुजुर्गों का सम्मान भारत में हमेशा ही रहा है परंतु अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1991 से की गई थी, 1999 को अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग वर्ष के रूप में मनाया गया था तभी से अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस 01 अक्टूवर को मनाया जाता है, इस अवसर पर बुजुर्गों का सम्मान निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है। शतक पूर्ण कर चुके मतदाताओं के सत्यापन का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जायेगा, जिसके उपरांत जो मतदाता चिन्हित किये जायेगें, उन्हें सम्मानित करने के लिए जिला, विधानसभा एवं मतदान केंद्र स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किये जाएंगे। कोई बुजुर्ग मतदाता चलने-फिरने में असमर्थ हैं उन्हें उनके घर जाकर ही सम्मानित किया जाये।

बुजुर्ग मतदाता सम्मान समारोह के दौरान मतदाता को प्रशस्ति पत्र, पुष्प हार, शॉल तथा श्रीफल से किया जायेगा, जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
G-W2F7VGPV5M